छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी ने किया विजय दुसेजा का सम्मान

sindhu uday

छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी का प्रथम कार्यक्रम का तिल्दा में आयोजन किया गया इस अवसर पर कई समाजसेवी व पत्रकारो का सम्मान किया गया कार्यक्रम में बिलासपुर सिन्धी समाज के पत्रकार विजय दुसेजा का भी छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी जी उपाध्यक्ष नानक रेलवानी सदस्य राधा राजपाल‌जी अमर गिदवानी जी अमर परचानी जी व अन्य सदस्यों के द्वारा शाल
श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर राधा राजपाल ने कहा कि हम अकादमी की तरफ से आप सभी लोगों का सम्मान कर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं हमें खुशी हो रही है कि ऐसे समाजसेवी और पत्रकारों का आज अकादमी के द्वारा सम्मान किया जा रहा हैं।
अध्यक्ष राम गिडलानी जी ने कहा सिंधी समाज को व्यापारीवर्ग का माना जाता है और यह हकीकत भी है पर आज की युवा पीढ़ी व्यापार के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में जा रही है पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और सिंधी समाज के युवा इसमें अब रुचि ले रहे हैं और इस क्षेत्र में भी अपना एक अलग मुकाम बना रहे हैं पत्रकार विजय दुसेजा विगत कई सालों से इस सेवा में सक्रिय हैं और बिलासपुर का ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के साथ अन्य प्रदेशों के अलावा पाकिस्तान सिंध प्रदेश तक गए हैं और न्यूज़ कवर की है सामाजिक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम को कवर करना न्यूज़ बनाना अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी से मेहनत से लगन से कई सालों से सेवा कर रहे हैं आज का सम्मान इसी योग्यता का सम्मान है हमें बहुत खुशी है कि ऐसे होनहार पत्रकार हमारे समाज में भी हैं
इस अवसर पर विजय दुसेजा ने कहा इस सम्मान का हक मेरा नहीं है मेरी मां का है वह जब जीवित थी तब भी मेरा हर सम्मान उसका था आज वह नहीं है तब भी इस सम्मान पर उन्ही का हक है। मेहनत लगन व ईमानदारी से कार्य करना उन्होंने ही मुझे सिखाया है वह मेरी प्रेरणा स्त्रोत है उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर मैं आगे बढ़ रहा हु उनका आशीर्वाद सदा मेरे साथ है और आगे भी रहेगा।
उन्होंने छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हम जैसे पत्रकारों को आपने प्रथम कार्यक्रम में ही बुलाकर सम्मान किया उनकी योग्यता का सम्मान किया आपका बहुत-बहुत आभार।
छ.ग. सिन्धी साहित्य अकादमी के कार्यक्रम में बिलासपुर के पत्रकार विजय दुसेजा को सम्मान मिलने पर बिलासपुर के कई सामाजिक संस्थाओं वरिष्ठ जनों ने भी विजय दुसेजा को बधाइयां दी
बिलासपुर के समाजसेवी रूपचंद डोडवानी ने पत्रकार भाई विजय दुसेजा का छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के द्वारा तिल्दा में आयोजित एक कार्यक्रम में किए गए सम्मान के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में समाज का नाम ऊंचा करने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।
समाजसेवी, डा: हेमंत कलवानी,रेखा आहुजा, सतरामदास जेठमलानी नानक पजवानी मोहन जैसवानी, जगदीश जज्ञासी, रामच़द हीरवानी, नानक नागदेव, अमर रोहरा, ने भी अपनी शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!