11 लाख ईनामी ओपन नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का 25, 26 फरवरी को भव्य आयोजन, अच्छी हैल्थ और फिटनेस के लिए प्रेरित युवा होंगे प्रेरित.

sindhu uday news

अलिराजपुर में एतिहासिक फतेह क्लब मैदान पर ओपन नेशनल बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कार्यक्रम होने जा रहा हैं।
यह स्पर्धा महीला एवम पुरुष वर्ग में रखी गई हैं ताकी इनके मजबूत शरीर सौष्ठव से क्षैत्र के युवजन प्रेरित हो तथा बेहतर स्वास्थ्य और शक्तिशाली शरीर के निर्माण में उनकी रुचि जागृत हो।
इस आयोजन में मध्यप्रदेश के इतिहास की सर्वाधिक ईनामी राशि 11 लाख रुपए घोषित की गई है। इस ओपन चेंपियनशीप में देश का कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है, किसी पर राज्य या एसोसीशन का कोई बंधन नहीं है
आयोजन समिति के संरक्षक नागर सिंह चौहान तथा विशाल रावत ने बताया की इस एतिहासिक चैंपियनशिप कार्यक्रम की भव्य तैयारियों में व्यस्त हैं, ने बताया की आसपास के खिलाडिय़ों को नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने का सुअवसर भी इस स्पर्धा से प्राप्त होगा। समिति संयोजक भदु भाई पचाया तथा किशोर शाह कहा कि आसपास के राज्यों में इस स्पर्धा का प्रमोशन किया जा रहा हैं, इसके लिए विशेष वेबसाईट भी लांच की गई है। मार्गदर्शक नीरज सिंह पवार तथा सन्तोष परवाल ‘मकु भाई’ ने बताया कि आयोजन के लाइव टेलीकास्ट को करीब 50 लाख लोग देखे उसकी भी विशेष व्यवस्था की गई है।
आयोजक मंडल अध्यक्ष विक्रम सेन ने बताया कि इस शानदार स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री माधो सिंह डावर, श्री मुकेश पटेल विधायक, श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान अध्यक्ष ज़िला पंचायत, श्री वकील सिंह ठकराला भाजपा नेता, अतिथी होंगे वही स्पर्धा समापन दिवस पर मान. श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तिगांव कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी, श्री राघवेन्द्र सिंह कलेक्टर, श्री मनोज सिंह एसपी, श्री जयदीप पटेल प्रदेश मंत्री, श्री महेश पटेल कांग्रेस नेता, श्री ओम सोनी और श्री मुकाम सिंह किराड़ भाजपा नेता अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
समिति सदस्य झेन चंदेरी तथा तिलक सेन ने बताया की स्पर्धा के समस्त सहभागी खिलाडियो को शानदार मैडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट निश्चित तौर पर प्राप्त होंगे, साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को शानदार नगद पुरस्कार राशि तथा चैंपियन ट्रॉफी भी प्राप्त होगी।
आयोजन समिति सदस्य महेश विश्वकर्मा, केशव भव तथा डा. आबिद खान ने बताया की पवन पुत्र क्लासिक खिताब के लिए नैशनल चैम्पियनशिप में फिजिक स्पर्धा भी आयोजित की गई हैं जो पुरुष वर्ग में जुनियर तथा सीनियर स्तर पर होकर तीन हाइट वर्ग में रखी गई हैं।
जबकि महीला ओपन वर्ग में बॉडी बिल्डिंग तथा फिजिक माडल प्रतियोगिता होना हैं। कार्यक्रम विवरण अनुसार 25 फरवरी शनिवार 2023 को जूनियर बॉडीबिल्डिंग चैंपियन शिप, जूनियर चैंपियन ऑफ चैंपियन, जूनियर फिजिक चैंपियन शिप और वूमेन बॉडीबिल्डिंग तथा फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप होगी।
सह आयोजक आकाश आर्य तथा गुलाम बाबा ने बताया की स्पर्धा वाले दिन भी 1 बजे तक फतेह क्लब मैदान पर खिलाड़ी इंट्री कर इसमें भाग ले सकते हैं, समिति सदस्य श्याम मेलाना और दीप शाह स्पर्धा में शामिल सभी खिलाड़ियों के रुकने तथा भोजन की उत्तम व्यवस्था में लगे हैं।
उपरोक्त जानकारी समिति प्रवक्ता आशुतोष पंचोली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!