दाऊदी बोहरा समाज का युवा अली असगर मर्चेंट बना क्षेत्र का पहला पायलट (कैप्टन).

शब्बीर भाई सुनेल वाल

दाऊदी बोहरा समाज का युवा अली असगर मर्चेंट बना क्षेत्र का पहला पायलट (कैप्टन)आलीराजपुर हुवा गोरांवित, जिले की शान कैप्टन अलीअसगर आलीराजपुर शहर के दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी शैख इब्राहिम मर्चेंट के पौत्र और प्रतिष्ठित किराना व्यापारी मुस्तन मर्चेंट के बेटे अलीअसगर ने जिले में एक नया इतिहास रचा है! 21_वर्षीय अली असगर ने पायलट प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है! आमतौर पर बोहरा समाज में शिक्षा को तो बहुत महत्त्व दिया गया है तथा पिछले कई वर्षों से शत प्रतिशत बच्चे साक्षर होकर उच्च शिक्षित हुवे है! अलीअसगर ने स्थानीय डान बास्को स्कूल से विद्यालयीन शिक्षा प्राप्त की, बाद में “कारवर एविएशन बारामति, महाराष्ट्र” (Carver Aviation Baramati,MH) से 18 माह का पायलट प्रशिक्षण प्राप्त किया!! उन्होंने 200 घंटों की उड़ान भरी. यह उड़ान उन्होंने कर्नाटक के गुलबर्गा और विजयपुर ,तथा महाराष्ट्र के अकलकोट, सोलापुर, लातूर , कराड और औरंगाबाद में भरकर वांछित 200 घंटों की उड़ान पूरी की जो कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए जरूरी होता है!! इस लायसेंस का आवेदन भी उन्होंने डायरेक्टोरेट जनरल आफ़ सिविल एविएशन (DGCA)को कर दिया है. यह उड़ान अभ्यास उन्होंने 4 मार्च से 10 अगस्त 23 में पूर्ण किया. आलीराजपुर जैसे पिछड़े आदिवासी बहुल जिले में अलीअसगर पहले व्यक्ति है जो पायलट बने है, ख़ास बात यह भी है कि वे दाऊदी बोहरा समाज के है! कैप्टन अलीअसगर अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादाजी शैख इब्राहिमभाई मर्चेंट, माताजी फातेमा मर्चेंट और पिता मुस्तन मर्चेंट को देते है। जिनके प्रोत्साहन से ही आज में इस मुकाम पर पहुंचा हूं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!