श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद भाई सोलंकी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
दाहोद जिला चीफ ब्यूरो शब्बीरभाई सुनेलवाला
श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद भाई सोलंकी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया
श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के और शनि देव मंदिर समिति के सदस्यों ने आज भैरव जयंती के सुनहरे अवसर पर भैरव जी की पूजा की और भोग प्रसाद भी दिया और श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने खुद पकोड़े तले भैरव जी को पकोड़े जलेबी इतर मीठा पान पापड़ मिठाई अलग-अलग जाट की श्रीपाल अगरबत्ती दिया जलाकर भैरव दादा की की पूजा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोलंकी जी के साथ मंदिर परिषद के बुआ जी नारायण भाई लाल भाई पंचाल अशोक भाई राम खिलौना बालवीर संतोष सोनू संत कुमार नारायण सिंह अजीत और अनेक सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे और पूरी सेवा महेंद्र भाई राठौड़ और दीपक भाई सोलंकी ने की इसी तरह से शनि देव मंदिर निर्माण में समिति के सभी सदस्य तन मन धन से लगे हुए हैं भैरव जी उन पर असीम कृपा बनाए रखें ऐसी प्रार्थना के साथ