सैयदना साहब की प्रेरणा से दरगाह हकीमी ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया रेल्वे स्टेशन पर गार्डन निर्माण का कार्य.

शब्बीर भाई सुनेलवाला

सैयदना साहब की प्रेरणा से दरगाह हकीमी ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया रेल्वे स्टेशन पर गार्डन निर्माण का कार्य*

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में आज रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण में दाउदी बोहरा समाज की विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए हकीमी प्रबंधन कमेटी द्वारा 53 वे धर्म गुरु सैयदना डॉ.मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब की प्रेरणा से दरगाह हकीमी प्रबंधक शेख शब्बीर भाई एवं उप प्रबधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर 9 हज़ार स्क्वेयर फिट से ज्यादा की जगह पर गार्डन निर्माण कार्य किया जा रहा है दरगाह हकीमी PRO समिती के तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि सैयदना साहब के संदेश *क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया* से प्रेरणा लेकर बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर गार्डन तैयार कराया जा रहा है जिसमे अनेको किस्म के पौधे लगाएं जा रहे है जिससे स्वच्छ वातावरण साथ साथ यात्रियों के बैठेने की व्यवस्था भी रहेगी।सोमवार को DRM भुसावल श्री इति पांडे जी आज इस गार्डन में पौधे रोपकर इसकी शुरुवात की इस अवसर पर दरगाह हाकिम प्रबंधक शेख शब्बीर भाई साहब उप प्रबंधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी ने भी पौधे रोपकर गार्डन के सौंदर्यीकरण की सुरुवात की। दरगाह कमेटी के गार्डन डेवलेपर ओम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गार्डन का निर्माण 9 हज़ार से ज्यादा स्क्वेयर फिट की जगह में किया जा जिसमे 6 हज़ार SQ फिट में लॉन का निर्माण किया जा रहा है जबकि बाकी जगह में विभिन किस्म के पौधे लगाएं जा रहे है जिसमे यात्रियों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय भी होगा।कार्यकम्र में रेलवे स्टेशन मास्टर विनीत मेहता जी,रेलवे के साथी गण के साथ साथ मंसूर सेवक, मोहम्मदी सरपंच, शब्बीर भाई मदरसी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: