दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरू डाक्टर सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन को चेन्नई स्थित अपने निवास पर आतिथ्य प्रदान किया।
फतेहपुर प्रतिनिधि शब्बीरभाई सुनेलवाला
चेन्नई। तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री, श्री एम.के. स्टालिन ने आज शहर में हाल ही में संपन्न ऐतिहासिक अशरा मुबारक समागम के बाद दुनिया भर के दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के नेता, उनके धर्मगुरू डाक्टर सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन को चेन्नई स्थित अपने निवास पर आतिथ्य प्रदान किया।
तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक एवं चैरिटेबल एंडोमेंट्स मंत्री, तिरु पी.के. सेकरबाबू भी सीएम के साथ उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान, सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने तमिलनाडु सरकार और अन्य अधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिसमें 43,000 लोगों ने शहर में भाग लिया। श्री एम.के. स्टालिन ने बोहरा समुदाय के अनुशासित संगठन, नागरिक-चेतना और व्यापार, उद्यम तथा सामाजिक विकास में उनके योगदान की सराहना की।


Promote our brand and get paid—enroll in our affiliate program! https://shorturl.fm/QMh0t
Drive sales and watch your affiliate earnings soar! https://shorturl.fm/KtuI7