मैराथन से शुरू हुआ वार्षिक उत्सव, अतिथियों ने कहा- ‘‘शाजापुर के लिए यह नया है’’

शब्बीर भाई सुनेलवाला

मैराथन से शुरू हुआ वार्षिक उत्सव, अतिथियों ने कहा- ‘‘शाजापुर के लिए यह नया है’’

शाजापुर। नजमी हाईस्कूल शाजापुर में इस वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरूआत जिसमंे चीफ गेस्ट जनाब आली आमिल साहब शेख अली हुसैन नसीम साहब की अध्यक्ष्ता में खेलों के साथ की गई है। खेलों की शुरूआत निराले अंदाज़ मंे मैराथन के साथ हुई जिसमंे अतिथि के रूप मंे आनंद नागर मोटिवेशनल स्पीकर, गिरीश सोनी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन शाजापुर के जिला सचिव, सेलेंद्र एथेलेटिक कोच, हिमांशु पाटीदार हिंद जुनियर कॉलेज खेल शिक्षक, दीपेश यादव एथलेटिक कोच एवं सदस्यगण पधारे। मैराथन स्कूल से शुरू होकर, इदगाह रोड़ से होते हुए आई म्युज़िका सिनेमाघर के पास से अन्दर सिओमा स्कूल के मार्ग से होता हुआ नजमी स्कूल आकर समाप्त हुआ। मैराथन में पुरूषों में प्रथम अब्बास अली बर्तनवाला, द्वितीय हुर अली बेरछा वाला, तृतीय शब्बीर अली कांकड़ी वाला रहे। महिलाओं में ज़ैनब चश्मावाला, हुसैना हुर अली, तसनीम सुन्दरसीवाला ने क्रमशः स्थान प्राप्त किये। इस मैराथन का आयोजन बच्चों के साथ परिवार के सदस्यों एवं माता पिता में सुबह के व्यायाम के प्रति जागरूक करना एवं स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखना था। मैराथन एवं अन्य खेल के बाद पुरस्कार वितरण हुआ, जिसमंे चीफ की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण किया गया। पधारे अतिथियांे का स्वागत कर स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पधारे अतिथिगणों ने भी इस मैराथन के आयोजन पर बधाई देकर पधारे समस्त जन एवं स्कूल स्टाॅफ का धन्यवाद किया। स्कूल प्रबंधन समिति के साथ समाज की संस्था तोलोबा के सदस्यों ने मैराथन में अलग-अलग पाइंट पर चैकपोस्ट बनाकर व्यव्स्था की। अस्वस्थ एवं स्वास्थ्य गम्भीर समस्या होने के बाद भी बच्चों की हौंसला अफज़ाई एवं स्वास्थ्य जागरूकता संदेश की भावना से मैराथन में भाग लेने पर आबिद अली लोहावाला एवं हुसैन आलवाला को स्कूल की तरफ से प्रशांसा ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!