थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने परिवहन मंत्री को लिखी चिट्ठी
शब्बीर भाई सुनेलवाला
थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने परिवहन मंत्री को लिखी चिट्ठी
समस्याओं से अवगत कराते हुए इंदौर-गलियाकोट बस शुरू करने की मांग उठाई
थांदला विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीरसिंह भुरिया हमेशा से क्षेत्रवासियों की समस्याओं को उठाते रहते हैं, उसी कड़ी के मद्देनजर गत दिनों प्रमुख मांगे उठाई, गौरतलब है कि कोरोना काल के पूर्व इंदौर व राजस्थान में दाऊदी बोहरा समाज धार्मिक स्थल पवित्र दरगाह गलियाकोट को जोडऩे वाली बस “मध्यप्रदेश राज्य परिवहन निगम” की ओर से चलाई जा रही थी। किन्तु कोरोना के बाद उक्त बस को बंद कर दी गई है। वर्तमान में इंदौर को जोडऩे वाले माछलिया घाट पर नवनिर्मित मार्ग पर आवागमन शुरू हो चुका है जिससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों को सुविधा मिल रही है। इसी के दृष्टिगत विधायक वीरसिंह भूरिया ने परिवहन मंत्री उदय प्रतापसिंह को चिट्ठी लिखकर इंदौर–गलियाकोट बस को पुनः शुरू करने का मांग की है। विधायक भूरिया ने बताया कि राजस्थान में दाऊदी बोहरा समाज आराध्य बाबजी फखरुद्दीन शहीद की प्रसिद्ध दरगाह हैं ,जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों जायरीन(बोहरा एवम् अन्य समाजी)दरगाह की जीयारत के लिए आते-जाते हैं, लेकिन बस के बंद होने से इंदौर ,धार, राजगढ़ सहित झाबुआ जिले के झाबुआ, मेघनगर, कालीदेवी, थांदला, राणापुर से दाऊदी बोहरा समाज के जायरीनों को समस्याएं आ रही है!!विधायक महोदय ने बोहरा समाज के साथ _साथ अन्य समाज की आस्था को ध्यान में रखते हुए उक्त बस अविलंब प्रारंभ की जाने की मांग की हे। विधायक महोदय के इस मांग पर खुशी इज़हार करते हुवे विधायक प्रतिनिधि मु. अलीअसगर इज़ी, वरिष्ठ पत्रकार मु.शफकत दाऊदी सहित समाजजनों ने विधायकजी का आभार व्यक्त किया है!!