गढ्डों में सड़क है या सड़क पर गड्ढे
रिर्पोटर : अकरम मंसूरी

जैसा कि हम जानते हैं कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में दाहोद जिले की सड़को पर जगह जगह खुदाई के बाद गड्ढे हो गए हैं जिनको बरसात आने से पहले भरा नही गया है, जिस कारण बरसात होने पर यह पता ही नही चलता कि सड़क कहां हैं और गड्ढे कहां, करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी सड़को की हालत खस्ता है, दाहोद जिले में विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन सड़कों की ऐसी हालत देखकर ही विकास का अंदाज़ा लगाया जा सकता है, दाहोद सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करते हैं मगर बरसात के आते ही इस प्रकार से किए गए सभी दावों की पोल खुल जाती है, दाहोद में कई जगहों पर गड्ढे न भरने से राहगीरों को हो रही परेशानी, जिम्मेदार बरत रहे हैं लापरवाही। सुस्त गति से चल रहा सड़को का निर्माण कार्य बन गया है लोगों के लिए मुसीबत, शहर की सड़को को बेहतर बनाने का दावा भले ही किया जाता हो, लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त इससे बिल्कुल अलग है।

