गुजरात के दाहोद जिले में बड़ी धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथजी की यात्रा ।
रिपोर्ट : करम मंसूरी
भारत के चार पवित्र धामों में से एक हैं, उड़िसा के पुरी में स्थित भगवान श्री जगन्नाथजी मंदिर। यहां हर साल आषाढ़ मास में भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है, हिंदू धर्म में भगवान श्री जगन्नाथजी यात्रा का बहुत महत्व है, इस साल रथ यात्रा की शुरुआत 1जुलाई 2022 से होगी। ऐसी मान्यता है कि रथ यात्रा में शामिल होने से व्यक्ति के सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं, इस यात्रा में शामिल होने के लिए लोग देश विदेश से आते हैं, हिंदू धर्म में जगन्नाथ पुरी को मुक्ति का द्वार भी माना जाता है, साथ ही इस यात्रा में शामिल होने वाले व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है, गुजरात के दाहोद जिले में बड़ी धूमधाम से भगवान श्री जगन्नाथजी निकाली गई। जगन्नाथ यात्रा के चार दिन पहले से ही पोलिस प्रशाशन यात्रा की तैयारियों में जुट गई थी, जगह जगह पुलिस तैनात है,पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रानुसार जगह जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और साथ ही किसी भी प्रकार की कोई घटना न घटित हो और भगवान श्री जगन्नाथजी की यात्रा सभी के लिए मंगलमय हो।