सामाजिक सद्भव /दरगाह-ए-हकीमी ने महाजन पेठ में राम भक्तों को LCD पर कराये अयोध्या के LiVe दर्शन.

दाहोद जिला चीफ ब्यूरो शब्बीर भाई सुनेलवाला
सामाजिक सद्भव /दरगाह-ए-हकीमी ने महाजन पेठ में राम भक्तों को LCD पर कराये अयोध्या के LiVe दर्शन*
22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया जिसको लेकर देश भर में भक्तों में काफी उत्साह देखा गया हर कोई इस पल को ऐतिहासिक रूप से देखने को उत्सुक हैं बुरहानपुर में भी स्थानीय महाजन पेठ में राम मंदिर में सामाजिक सद्भव की मिसाल देखने को मिली।
दरगाह कमेटी PRO समिति के तफ्फजूल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि दरगाह हकीमी प्रबंधक शेख शब्बीर तहेरी के मार्गदर्शन में उपप्रबंधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी द्वारा दरगाह कमेटी की तरफ से महाजन पेठ स्थित राम मंदिर में विश्व प्रसिद्ध बोहरा समाज की दरगाह-ए-हकीमी प्रबंधन द्वारा 65 इंच की बड़ी LCD लगाकर अयोध्या में हुए कार्यक्रम को स्थानीय आम जन को LiVE दिखया गया।
22 जनवरी को बुरहानपुर में इस अवसर पर विभिन्न मंडलो , जन सेवको द्वारा कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया बुरहानपुर कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल जी, एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार जी, SDM , तहसीलदार श्री राम पगारे जी, थाना प्रभारीयो सहित सभी का आभार व्यक्त करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!